
बिलासपुर। बेलगहना में हुए कत्ल की गुत्थी पुलिस ने घटना के महज 1 घंटे के भीतर ही सुलझा ली है। पत्नी को मायके से ससुराल नहीं भेजने के कारण आरोपी दामाद ने अपने ही ससुर को लोहे के सरिये से कड़ी चोट दी, जिससे मौके पर ही ससुर की मौत हो गई।
भुवनेश्वर तांडे उर्फ गुडाली पिता डमरु तांडे उम्र 28 साल निवासी बीजा का रहने वाला है। ग्राम बेलगहना में उसकी पत्नी का मायका है यहां उसकी पत्नी किसी पारिवारिक विवाद को लेकर वापस अपने पति भुवनेश्वर तांडे उर्फ गुडाली के घर बीजा वापस नहीं आना चाहती थी। भुवनेश्वर इससे नाराज था, वह बार-बार पत्नी से घर आने की जिद कर रहा था, नहीं मानने पर उसने पत्नी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। ससुर के बीच में आने पर उसने इससे पहले भी कई बार कठोर व्यवहार किया।
16 जुलाई सोमवार को वह अपने पत्नी के पिता के यहां आया, यहां कहासुनी के बाद आरोपी भुवनेश्वर ने लोहे के सरिये से वारकर अपने ससुर को मार डाला। तख़तपुर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सूचना पर घटना के महज एक घण्टे भीतर ही एडिश्नल एसपी ग्रामीण अर्चना झा के मार्गदर्शन में आरोपी दामाद को धर दबोचा। आरोपी पर भारतीय दंड विधान के अपराध धारा – 302 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।