
बिलासपुर। बारिश के दौरान शहर में जलभराव की समस्या के मद्देनजर आज निगम के आला अधिकारियों ने अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। ऐसे स्थानों में जहां जल भराव की समस्या आई है वहां के स्थानीय निवासियों से मिलकर मिलकर उन्होंने समस्या की जानकारी ली साथ ही समस्या के निराकरण निर्देश जारी किए। जल भराव की समस्या को लेकर महापौर, निगमायुक्त, अधीक्षण अभियंता, उपायुक्त व स्वास्थ्य की टीम ने शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के 16 जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बड़े नालों पर नजर रखने और जाम होने की स्थिति में तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए।
आज दोपहर मेयर किशोर राय, कमिश्नर सौमिलरंजन चौबे, अधीक्षण अभियंता जीएस ताम्रकार, उपायुक्त जागृति साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा व टीम ने जल भराव समस्या को लेकर शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पूरे शहर के मेजर 16 जल भराव पाइंट का निरीक्षण कर उन्हें तुरंत दुरुस्त करने निर्देशित किया। बरसात शुरू होने के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या आ रही है। इसे देखते हुए मेयर राय व कमिश्नर सहित निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने शहर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
इस तारतम्य में सबसे पहले टीम गौरव पथ स्थित वसुंधरा नगर पहुंची, यहां पर बने नाले से पानी निकासी का जायजा लिया गया, यहां नाले में जाम की बात सामने आई। संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसे फौरन ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद गौरव पथ स्थित हरिभूमि प्रेस के पहले सड़क के बड़े नाला पाइंट का निरीक्षण किया गया। यहां जेसीबी से बड़े नाले की सफाई कराई जा रही है। इस दौरान प्राइवेट प्लाट द्वारा नाला को पाटने की बात सामने आई, इस पर प्लाट के मालिक को नोटिस जारी करने और नाले की सफाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके बाद टीम अज्ञेय नगर गार्डन पहुंची, गार्डन के दूसरे छोर में पानी भरा हुआ था। यहां जल भराव की समस्या पर मेयर व आयुक्त ने पुलिस प्रोटेक्शन के साथ नाले की सफाई कराने और कार्य में बाधा डालने वालों पर तत्काल एफआईआर करने की बात कही। इसके बाद टीम श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक पहुंची। यहां पर सड़क पर पानी जमा होने की बात सामने आने पर मेयर व कमिश्नर सहित टीम ने चौक पर स्थित नालों की पाइंट की नारायण प्लाजा, पेट्रोल टंकी, पत्रिका कार्यालय व दीप होटल के पास तक पैदल चलकर जाम की स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद सफाई और नालों से जाम को हटाने संबंधित विकल्प पर अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ हो निर्माण सामाग्री व मलबा पर तुरंत कार्यवाही की भी बात कही गई। निरीक्षण दौरान कई स्थानों में सड़क निर्माण सामाग्री जैसे रेत, गिट्टी व मलबा होने की बात सामने आई। इस पर ऐसे मामलों पर तुरंत जब्ती करने या फिर निगम की दर पर मलबा को हटाने और चार्ज करने के निर्देश आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने दिए।
इसके बाद निरीक्षण टीम प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास पहुंची, यहां नाला जाम होने के कारण कॉलोनी में पानी भरने की बात सामने आने पर संबंधित इंजीनियर को बुलवाकर नाले को मशीन से तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद टीम ने बस स्टैंड होते हुए टैगोर चौक और मन्नू चौक बड़े नालों का निरीक्षण किया, यहां भी नालों में कुछ एक जगहों पर जाम होने की बात सामने आई, इसे तत्काल साफ करने की बात कही गई। टीम वापस शिवाजी मार्ग, मन्नू चौक होते हुए इमलीपारा पहुंची, यहां नाला ऊपर बेजा कब्जा होने की बात सामने आई, जिस पर अतिक्रमण निवारण दस्ता को भेजकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्याम साहू, उदय मजूमदार, पार्षद गणेश रजक, संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।