
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक ने भाजपा सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा चुन-चुन के अपने लोगों को फसल बीमा व सूखा राहत बांट रही है। जो किसान धान बेचे हैं, उन्हें भी राशि दी जा रही है। किंतु प्रभावित किसान मरने को मजबूर हो रहा है। आज फिर हमारा एक भाई अपनी हक़ की लड़ाई-लड़ते मर गया।उन्होंने आगे भाजपा सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए आगे कहा कि किसान अपने हक़ के लिए लड़ रहे है, मर रहे हैं और सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही। हम सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र मृत किसान के परिवार को 20 लाख रुपए सहायता राशि, बच्चों को नौकरी और फसल बीमा एवं सूखा राहत की राशि दिया जाए। अन्यथा जनता कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेगी। जिसकी पूरी जवाबदारी सरकार की होगी।
पथरिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बदराडीह के किसानों ने फसल बीमा राशि व सूखा राहत की मांग को लेकर तहसील की ओर कूच करने निकले, अधिकारियों को फसल बीमा ओर सूखा राहत नहीं मिलने की शिकायत एवं अपनी परेशानियों से अवगत कराते समय वहां उपस्थित एक किसान मनहरण लाल साहू उम्र 61 साल के सीने में दर्द की शिकायत हुई, अस्पताल ले जाते वक्त किसान मनहरण की मृत्यु हो गई इसकी सूचना मिलते ही बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने किसान के परिवारजन व आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर किसान को न्याय दिलाने धरने पर बैठकर मृतक किसान परिवार को 20 लाख रुपए सहायता राशि व उसके बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक ने बताया कि किसानों के प्रति भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता का ही यह परिणाम है कि किसानों को अपने ही पैसों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीमा राहत कोष की राशि प्रदान करनी चाहिए ताकि किसानों को आने वाले समय में कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और भी आसानी से अपनी कर सके उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य है यहां अन्नदाता देने वाला किसान हैं। अपने हक़ के लिए तहसीलदार से बात करने पहुंचे किसान की हृदयघात से मौत के लिए भाजपा सरकार व उसकी नीतियां जिम्मेदार है। यह जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।