
बिलासपुर। जिला कांग्रेस द्वारा आज बेलतरा तहसील का घेराव किया गया। इस दौरान किसानों के समर्थन बल के साथ जिला कांग्रेस के नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर किसानों को सूखा राहत राशि देने की मांग की है। इस दौरान बरसते पानी में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में बहुसंख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव को अपना समर्थन दिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के जिले में चलाए जा रहे किसान हितों में तहसील घेराव कार्यक्रम के तहत आज बेलतरा विधानसभा के मुख्यालय बेलतरा में तहसील घेराव जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि यहां की आम जनता और किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खेती किसानी के दिन में किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है साथ ही अनेक गांव में ट्रांसफार्मर जल गए हैं। विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। दुर्भाग्य है किसानों की जमीन अधिग्रहण हो जाती है, 2 साल तक किसानों के लिए कांग्रेस आंदोलन करना पड़ता है। किसानों के लिए कांग्रेस की सरकार बनेगी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा राहुल जी के निर्देशानुसार कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ किया गया।
इस दौरान नवल शर्मा, संजय मिश्रा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, राकेश केसरी, कृष्णा श्रीवास, दशरथ देव कुमार, उमाशंकर सोनवानी, फिरोज़ खान, राम प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, विजेंद्र साहू, राहुल गोरख, हसन खान, शिव राम दास, मानिकपुरी संतोष यादव, मनोज कस्तूरिया, रामकृष्ण सूर्यवंशी, लिबर्टी, राधेश्याम सूर्यवंशी, उदय साहू, भागवत सोनी, अंजू सोनी, वीरेंद्र भारत, राजू कश्यप, सुखदेव साहू, उमाशंकर, देवीलाल, विक्रम सिंह सोढ़ी, पवन सोरठे, रामखेलावन, राज उमाशंकर, सरपंच नवीन कश्यप, दिनेश साहू, प्रदीप श्रीवास्तव, खान सूरज वर्मा, आशु सिंह, आशु पांडे, चंद्र प्रकाश केसरवानी।
राजेश सिंह और कौशल श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, प्रदीप पटेल, राजू यादव, धर्मेंद्र, सोन शंकर, टेकाम रामदयाल, उइके लाला ऊईके, विजेंद्र साहू, दिलीप श्रीवास, राजेश्वर, कामता वर्मा, मणिवर्मा, रशीद खान, मुकेश यादव, मकसूदन साहू, शत्रुघ्न निषाद, सरपंच शत्रुघन प्रभाकर, सरपंच संजय दिव्य, गुरुजी, प्रकाश कमल सैन, सूर्यप्रकाश कोसले, मुकेश कोसले, राजाराम साहू, राघवेंद्र भाई, रमेश शिकारी, सरपंच बलराम जायसवाल, सोनू निर्मलकर, नवीन कश्यप, दीपक श्रीवास, संतोष पवार, रवि श्रीवास, अरुण यादव, भोला केवट, सोनू कश्यप, प्रसाद काछी, सोनू वस्त्रकार, रामनारायण वस्त्रकार, टीआर लहरें, अविनाश केवरा, मनोज श्रीवास्तव, पंचराम पांडेय, राम किशोर सूर्यवंशी, कृष्णा देवांगन, दीपक श्रीवास, पप्पू मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे।