
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘‘ नारा को बूथ स्तर के समिति तक ले जाने का काम प्रारम्भ हो गया इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कल रायपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुखों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश के महामंत्री संगठन पवन साय , वरिष्ठ सांसद रमेश बैस , बृजमोहन अग्रवाल , राजेश मूणत , एवं उत्तर के विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ,लीलाराम भोजवानी , सुभाउ कश्यप , जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के साथ जिले एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। बैठक दोपहर 2 बजे पाटीदार भवन फाफाडीह में सम्पन्न होगी।
बैठक में शक्ति केन्द्र प्रमुख के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एल्डरमेन, पार्षदगण जिले के सभी पदाधिकारी तथा शक्ति केन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, मोर्चाे के जिलाध्यक्ष आदि आमंत्रित किये गये है।