
बिलासपुर। कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने शहर के विकास को लेकर बनाई गई योजना को फेलियर बताते हुए स्थानीय मंत्री व विधायक की दूरदर्शिता पर व्यंग्य किया है।उन्होंने कहा है कि आज मंत्री अमर अग्रवाल जी की दूरदर्शिता का कायल हो गया हूं। उनकी दूरदृष्टि और भविष्य को बरसों पहले देखने और योजनाओं को बनाने के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
जारी प्रेस नोट में शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि मंत्री जी के तीन-तीन ड्रीम प्रोजेक्ट को एक साथ साकार होते देखा है, पहला प्रोजेक्ट मंत्री जी का अरपा को टेम्स बनाने का था आज टेम्स अरपा में तो क्या पूरे शहर में अवतरित होते नजर आई। टेम्स की सहस्त्र धाराओं को बिलासपुर शहर की हर गली, हर मोहल्ले में बहते देखा, देख कर मन प्रफुल्लित हो गया। मंत्री का वर्षों पुराना सपना साकार होता नजर आया।
उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा है कि मंत्री का दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट सीवरेज, जिसकी हाइड्रोलिक टेस्टिंग बरसों से रुकी पड़ी थी। आज बिलासपुर की हर गली हर सड़क में बिछाए गए सीवरेज के पाइप में बारिश का पानी जाकर उन पाइपलाइन की क्षमता को नाप रहा है। निगम के इंजीनियर बहुत जल्द उसके सही होने का प्रमाण पत्र जारी कर देंगे और मंत्री फिर फीता काटकर इस परियोजना की इतिश्री कर देंगे। तीसरा ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी भी साकार रूप लेता नजर आया पूरा शहर वेनिस जैसा नज़र आया। पूरा शहर जलप्लावन से एक सुंदर वेनिस शहर जैसा नजर आ रहा था जहां पर चलने के लिए सड़कों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि नौकायन से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।
प्रवक्ता कांग्रेस दल शैलेंद्र जायसवाल ने सभी योजनाओं को निरर्थक ठहराते हुए कहा कि उन्होंने जनता को केवल सपना दिखाया है। वह भी ऐसे स्वप्न में जो कभी पूरा होने नहीं वाले। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जान चुकी है कि मंत्री जी की कार्य योजना शहर के विकास को लेकर क्या है और कैसे शहर विकास करेगा। बिना किसी प्लानिंग, योजना के इन सभी योजनाओं को जारी कर दिया गया जबकि सारी की सारी योजनाएं ठंडे बस्ते में सो रही है। आगे मंत्री की कार्यशैली पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने बिलासपुर जैसे छोटे से शहर को यूरोप के भव्य शहरों की बराबरी में लाकर खड़ा कर दिया।