बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शहर व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि पेण्ड्रा एसडीएम कार्यालय के घेराव के पश्चात आज 12 बजे बेलतरा के उप तहसील का घेराव किसान समर्थन के साथ कांग्रेस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में सूखे की स्थिति घोषित होने के बावजूद भी सरकार का उदासीन रवैया किसानों के प्रति जाहिर है। सरकार के दोहरे मापदंड के कारण बिलासपुर जिला के किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस इसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर रही है, इसी क्रम में जिले के सभी तहसील घेराव किसान समर्थन के साथ पूरे जोश के साथ किया जा रहा है, यह किसानों की हक़ की लड़ाई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री व छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत एवम् जिला बिलासपुर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विजय केशरवानी के नेतृत्व में भारी जनसमर्थन के साथ पेण्ड्रा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया, बरसात के बीच इस घेराव में भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई साथ ही सरकार की नीतियों को किसान विरोधी और दोहरे मापदंड की सरकार बताते हुए किसानों के हक के फसल बीमा राहत राशि देने की मांग रखते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शहर व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने आगे बताया बिलासपुर जिले के समस्त किसानों को सूखा राहत कोष के नाम पर झुनझुना पकड़ाने की कोशिश की गई। जो निंदनीय है। इसके विरोध में कांग्रेस जिला बिलासपुर द्वारा विभिन्न ब्लॉक के तहसील घेरावों का आगाज किया गया था। इसी क्रम में इसकी शुरुआत तखतपुर से की गई इसके पश्चात पेंड्रा और उसके बाद बेलतरा का घेराव भारी किसान समर्थन के साथ किया जाएगा।