.

रायपुर। क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को अपना चुनाव चिन्ह मिल गया है, चुनाव चिन्ह है ‘हल चलाता किसान’ अब इसी चुनाव पहचान के साथ जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी की पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी निभाने के लिए ‘हल चलाता किसान’ का चुनाव चिन्ह आबंटित किया है।
इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हल जोतता किसान का चुनाव चिन्ह मिलने पर हमें गर्व है। छत्तीसगढ़ का आधार खेती-किसानी है। किसान अन्न देवता का अवतार होता है, अब यह स्वयं हमारे साथ है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में हमें फतह करने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है उसकी अपनी पार्टी लगातार बढ़ रही है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मिल रहे जनता के अपार समर्थन के लिए मैं प्रदेश की सभी जनता का आभार व्यक्त करता हूं मुझे विश्वास है कि आगामी चुनाव में निश्चित ही यह समर्थन बरकरार रखकर जनता स्वयं अपनी सरकार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकार बनाएगी। पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में चुनाव लड़ेगी और बहुमत से विजयी होगी।