बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा की नवनियुक्त संयोजक अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य मंजू सिंह ने आज कांग्रेस भवन में विधानसभा स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में संगठन के संदर्भ में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इसमें जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी के गठन और शक्ति एप के विषय में कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान बिलासपुर विधानसभा की जिला संयोजक मंजू सिंह ने कांग्रेस जनों को पार्टी की कार्ययोजना व नीतियों को लेकर बेहतर कार्य करने व संगठन को मजबूत करने की समझाइश दी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंजू सिंह ने कहा कि नवम्बर -दिसंबर में छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव होना है, चुनाव धन बल और जन बल के बीच होना है, भाजपा के 18 वर्षों से बिलासपुर में विधायक मंत्री है, जो चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाते रहे है। उनके पास सत्ता का दबाव, पैसा और जनता को भरमाने की कला है। जबकि कांग्रेस आम जनता, गरीब, महिला, आदिवासी, अनुसूचित जाति, छोटे व्यवसायियों की लड़ाई लड़ कर सत्ता में आती रही है।
उन्होंने बिलासपुर विधान सभा में 40 हजार मतदाताओं का नाम विलोपित होना जांच का विषय बताया, उन्होंने कहा कि मतदाता के होते हुए नाम काटा जाना सही नहीं है, अब तक किसके इशारे पर नाम रखा गया था ? कहीं न कहीं भाजपा की साजिश लगता है। इसलिये हमें रिंग सिस्टम में काम करना होगा। बूथ, सेक्टर और जोन कमेटी के माध्यम से पहले मतदाताओ का पहचानना होगा, उन्होंने कांग्रेसजनों से कहा कि इसकी बेहतर जानकारी रखे ताकि मतदान के समय कोई भी गलत मतदाता वोट न कर सके।
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव पंकज सिंह, महेश दुबे, शेख गफ्फार, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, अरुण राणा, पूर्व विधायक अरुण तिवारी, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, रमेश कौशिक, विजय पांडेय, राजेश पांडेय, रविन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, उप नेता राजेश शुक्ला, एस पी चतुर्वेदी, सैय्यद जफर अली, जसबीर गुम्बर, ऋषि पांडेय सिद्धांशु मिश्रा, सुभाष ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्षा द्वय अनिता लवहतरे, सीमा पांडेय, आशा पांडेय, जयश्री शुक्ला, कविता पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन विनोद साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवा नायडू, प्रमोद नायक, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, तजम्मुल हक, अखिलेश बाजपेयी, निर्मल मानिकपुरी, रमा शंकर बघेल, रमेश गुप्ता, मोह हाफिज, सत्येंद्र कौशिक, मनीज शर्मा, उमेश मौर्य, नवीन दुबे, मोनू अवस्थी, अल्पेश नारायण त्रिपाठी, श्रीवास्तव, विक्की आहूजा, मोती ठारवानी, इस्माइल खान, मोइनुद्दीन, आरिफ बेग, आबिद अली, कमलेश लवहतरे, भरत जुर्यनी, सूर्यमणि तिवारी, राम कुमार भोई, पूना राम कश्यप, महत्त राम सिंगरौल आदि उपस्थित रहे।