बिलासपुर। कांग्रेस की बिलासपुर विधानसभा संयोजक मंजू सिंह जिला कांग्रेस की बैठक पश्चात आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों से मुख़ातिब हुई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव व प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत द्वारा बिलासपुर विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति को और सुदृढ़ कर संगठन की मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।
जोन कमेटियां पूरी हुई या नहीं, टीम शक्ति को लेकर कार्य कहां तक पहुंचा है, बूथ में कितना काम हुआ है यह जानकारी इकट्ठा करने के लिए मुझे कार्य सौंपा गया है। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस कमेटी बिलासपुर व जांजगीर के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें संगठन को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मंजू सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों की ने खुलकर अपनी बातें समक्ष रखी, इसे लेकर पार्टी द्वारा कार्य किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा पर किए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है बुराइयां निकाल कर उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर कहना, कांग्रेस पहले से बेहतर हो चुकी है पार्टी को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। इसलिए शायद भाजपा की सरकार डर गई है और अनाप-शनाप अफवाह फैलाकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है पर यह कोशिश नाकाम ही रहेगी। क्योंकि जनता निर्णय ले चुकी है। भाजपा सरकार से, उसकी नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है यही कारण है कि भाजपा अपनी हार सामने देखकर हड़बड़ा गई है।
इस दौरान जिला कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस की इकाइयों को लेकर किये गये सवालों पर उन्होंने बताया कि पार्टी से भीतरघात खत्म हो चुका है इसका हम दावा कर सकते हैं। दिग्गज नेता सियाराम कौशिक के पार्टी से अलग होने की बात पर उन्होंने कहा कि जो नेता पार्टी के भीतर रहकर पार्टी को नुकसान पहुंचाता था, उसका अलग होना बेहतर है। हम उससे बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह परिस्थिति इस कहावत को चरितार्थ करती है कि घर का भेदी लंका ढाए और यहां घर का भेदी जा चुका है।
आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम की दावेदारी को लेकर सवाल पूछने पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के लिए उन्होंने कहा कि इसका जिम्मेदार राष्ट्रीय नेतृत्व है, उनके द्वारा ही इसका फैसला किया जाएगा कि अगला सीएम कौन होगा। विगत बैठक में रेलवे क्षेत्र में भी जोन कमेटी गठित करने की अनुमति राज्य नेतृत्व से मिली थी, पर आज तक जोन कमेटी गठित नहीं की जा सकी है इस पर जब सवाल किया गया तो जिला संयोजक मंजू सिंह ने बताया कि इस पर बैठक में चर्चा किया जाएगा और कारण भी पूछा जाएगा कि क्यों अभी तक कमेटी गठित नहीं की जा सकी है।