ब्रेकिंग
बिलासपुर: टिकट मिलने पर उज्वला ने महामाया मंदिर में टेका मत्था, पूजा अर्चना के बाद शुरू किया प्रचार बिलासपुर: समाज के चहुँमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करूंगी - स्नेहलता बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी...

मॉडल लड़की को बंधक बनाने वाले सिरफिरे आशिक को एक दिन की पुलिस रिमांड…..

 

मध्य प्रदेश। एक मॉडल लड़की को बंधक बनाने वाले सिरफिरे आशिक रोहित सिंह को एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को  एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। यहां 26 वर्षीय एक मॉडल को उसी के पांचवी मंजिल स्थित फ्लैट में घुसकर कथित तौर पर कट्टे के दम पर 12 घंटे से अधिक बंधक बनाने वाले रोहित सिंह (30) को स्थानीय अदालत पेश किया गया जहां उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने शनिवार दोपहर मिसरोद के उस इलाके में उसका जुलूस भी निकाला, जहां उसने लड़की को बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान बंधक बनाए जाने की घटना से नाराज महिलाओं ने रोहित की थप्पड़ मारकर पिटाई भी की।

मिसरौद पुलिस थाना प्रभारी संजीव चौसे ने बताया, ”न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष परसाई की अदालत ने रोहित को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा, हमने एक ही दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। यदि और पूछताछ की जरूरत होगी को बाद में रिमांड बढ़ाने की मांग करेंगे। चौसे ने बताया कि रोहित ने बंधक बनाई गई लड़की को कैंची से हाथ एवं गले में चोट भी पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया है कि यदि लड़की ने बंधक रहने के दौरान उसे शादी करने का वादा न किया होता, तो वह उसकी हत्या कर देता।

चौसे ने बताया कि हमने कट्टा, इसकी एक गोली एवं कैंची को उससे बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि रोहित के खिलाफ पुलिस पर हमला करने पर थाना मिसरोद में भादंवि की धारा 307, 353, 332 एवं लड़की को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने एवं प्राणघातक हमला करने पर धारा 307, 342, 452 एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौसे ने बताया कि अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने रोहित का मिसरोद इलाके में जुलूस भी निकाला। इसी बीच, अस्पताल में भर्ती बंधक बनाई गई एमटेक पास मॉडल लड़की ने मीडिया को बताया, रोहित को फांसी की सजा होनी चाहिए। रोहित से दोस्ती की बात स्वीकारते हुए उसने कहा, पहले वह मुझे परेशान नहीं किया करता था और न ही शादी की बात करता था। पिछले साल नवंबर-दिसंबर से उसने शादी करने के लिए मुझे मुंबई में परेशान किया।

इस बार जबरन शादी का दबाव बनाकर स्टाम्प पेपर पर उस दौरान मुझसे हस्ताक्षर ले लिए, जब मुझे बंधक बनाया गया था। मैंने उसके दबाव में उससे शादी के लिए हां कहा था। लेकिन हकीकत में मैं उससे शादी नहीं करना चाहती हूं। उसे जेल भेज दो, उससे मुझे जान का खतरा है। रोहित मुंबई में मॉडलिग का कार्य करता था। इसी दौरान इस लड़की से उसकी पिछले दो-तीन साल पहले जान-पहचान हुई थी।

गौरतलब है कि रोहित मॉडलिग करने वाली इस लड़की के मिसरौद इलाके स्थित एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल में उसके फ्लैट में घुसा था और उसे कट्टे के दम पर 12 घंटे से अधिक बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने उसे इसके चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया था और रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। इस ऑपरेशन को करने के लिए पुलिस को हाइड्रोलिंक  सीढ़ियों को जैक के जरिए उठाकर प्लैट के ग्रिल तक ले जाया गया और सिरफिरे आशिक से बात कर उसे समझाया गया, जिसके बाद यह ऑपरेशन सफल हुआ। मध्य प्रदेश

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772