बिलासपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा सरकार आधे-अधूरे प्रलोभन देकर वोट पाने के फिराक में है पर जनता डॉ रमन सिंह के 15 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार से परेशान है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता को ठग रही है। बिना किसी कार्ययोजना के सरकार कार्य कर रही है जो पूरी तरह निरर्थक, अनुपयोगी है।
प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ज़िलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शैलेश पांडेय और नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी कर अपने बयान में कहा है कि डॉ रमन सिंह 10 लाख मनरेगा जॉब कार्ड धारक परिवार को टिफिन देने की घोषणा कर शेष परिवार के साथ धोखा कर रहे हैं। वोट पाने हेतु भेदभाव पूर्ण निर्णय मनरेगा जॉब कार्ड धारक परिवारों के साथ हो रहा है।
कांग्रेस ने कहा प्रजातंत्र में समता से ही गरीब परिवारों का भला हो सकता है। छत्तीसगढ़ में कुल 18 लाख परिवार मनरेगा जॉब कार्ड धारक है। उनके साथ भेदभाव करना और ये कहना कि जो नियमित 30 दिन तक काम किए हैं उन्हें ही 275 रुपये की टिफिन देना हास्यास्पद है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा में नियमित रोजगार देने में असफल रही है, जहां काम हुआ वहां मजदूरी नहीं मिली। ऐसी स्थिति में गरीब मजदूर कैसे मजदूरी कर सकता है। कांग्रेस ने सभी 18 लाख जॉब कार्ड धारक परिवारों को टिफिन देने की मांग रखी है।
उन्होंने आगे उल्लेखित कर जारी किया है कि फसल बीमा योजना की तरह ही अधिक लाभ राजनांदगांव के मजदूरों को दिया जा सकता है। क्योंकि राजनांदगांव डॉ रमन सिंह और सांसद पुत्र अभिषेक सिंह का क्षेत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन के 15-15 लाख रुपये प्रत्येक के खाते में डाल देते तो आज छत्तीसगढ़ में कोई गरीब परिवार नही रहता। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव के समय टिफिन में मुख्यमंत्री रमन सिंह की फोटो प्रिंट कराना भाजपा की हार और हताशा को बताता है। ये सारी जानकारी प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ऋषि पांडेय द्वारा दी गई है।