
बिलासपुर। किसानों के फसल बीमा व सूखा राहत कोष की मांगों को लेकर गौरेला मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव सोमवार को प्रदेश चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ.चरण दास महंत के नेतृत्व में किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के तत्वाधान में स्थानीय किसानों की सहभागिता से पेण्ड्रा कार्यालय का घेराव दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में व किसानों को सुखा राहत कोष, फसल बीमा देने की मांग पर प्रदर्शन कर कांग्रेस राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपेगी। इसी क्रम में बेलतरा क्षेत्र किसानों द्वारा 17 जुलाई मंगलवार को दोपहर 12 बजे बेलतरा उप-तहसील का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा।
कांग्रेस ने बताया कि जिले में विगत तीन चार वर्षों से अकाल की स्थिति लगातार रहने व कृषि संसाधनों, डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली की बढ़ती कीमतों से किसानों की स्थिति लगातर बद्तर होती जा रही है। धान समर्थन मूल्य पर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। संकल्प पत्र में इक्कीस सौ रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य व तीन सौ रुपए बोनस का संकल्प लेने वाली भाजपा चुनावी वर्ष में भी किसानों को झुनझुना पकड़ाने का प्रयास कर रही है। राशन कार्ड के नाम पर प्रदेश के किसानों को बरगलाने वाले निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोबाईल आबंटन के नाम पर जनता का पैसा लूटा रहे हैं।
कांग्रेस ने आगे कहा कि जिले के पूरी तरह अकालग्रस्त होने के बाद भी सूखा राहत व फसल बीमा के नाम पर भाजपा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। भाजपा सरकार के दोहरे मानदंड में राजनांदगांव को जहां चार सौ पैंसठ करोड़ से अधिक की राहत किसानों को मिली, वहीं बिलासपुर जिले के किसानों को लगभग अस्सी करोड़ की अपर्याप्त राशि ही फसल बीमा राशि दी गई। भाजपा सरकार के दमनात्मक रवैये के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जाएगी। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चैहान ने बताया कि भाजपा सरकार के दमन का पेण्ड्रा अनुविभाग साक्षी रहा है। क्षेत्र के पिपराही गांव के आदिवासी किसान सुरेश मरावी की कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या के बाद राज्य सरकार द्वारा लीपापोती कर मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस मामले को समक्ष रखकर किसान परिवार के न्याय की लड़ाई लड़ेगा।