
बिलासपुर। जिला प्रशासन के वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज यहां मिशन ग्रीन सिटी अभियान के तत्वाधान में रन फ़ॉर ग्रीन बिलासपुर का आयोजन किया गया। इस दौरान 24 हज़ार पौधा रोपित करने के लक्ष्य को पूर्ण करने नेहरू चौक से जातिया तालाब तक जिला प्रशासन व निगम के आला अधिकारियों ने दौड़ लगाई। मिशन ग्रीन बिलासपुर में शहर के स्कूलों व अन्य सामाजिक संस्थाओं एवम् नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में वृक्षारोपण महाभियान समर्थन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। वृक्षारोपण के पूर्व कलेक्टर जिला बिलासपुर पी दयानंद, संभागायुक्त टी.सी महावर, सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू, महापौर नगर पालिका निगम किशोर राय ने पौधे को जल अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान अपने उद्बोधन में कलेक्टर जिला बिलासपुर पी दयानंद ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान के तहत बिलासपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख पौधा रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण महाअभियान व मिशन ग्रीन सिटी चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की, कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें ताकि आने वाले समय में पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
वही संभागायुक्त टी.सी महावर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने सबसे बड़ा संकट पर्यावरण के असंतुलन का है, इसे संतुलित रखने व आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल देने के लिए हमें वृक्षारोपण और जल का संरक्षण करना होगा। इसके लिए उन्होंने सभी से अपील करते हुए बताया कि अपने-अपने घरों में वाटर हारवेस्टिंग के जरिए भूमिगत जलस्रोतों को रिचार्ज करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर आगामी भविष्य का बेहतर परिवेश बना सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लखन लाल साहू ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व हरित अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर प्रकृति को समृद्ध बनाने जोर दिया जा रहा है। इसलिए हमें अपनी सहभागिता प्रकृति के समर्थन में सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक दृष्टिकोण से समृद्धशाली राज्य है और इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बड़ी है कि हम इसे संरक्षित रखें।
वहीं महापौर किशोर राय ने पौधारोपण कर उसका ख्याल रखने की बात कही, उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण आसानी से किया जा सकता है एक पेड़ काटने पर 10 पेड़ लगाए जा सकते हैं मगर वृक्षारोपण से ज्यादा प्राथमिकता लगाए गए पौधों की देखभाल करने को हमें देनी होगी। तभी वृक्षारोपण का महत्व बरकरार रहेगा। इस दौरान रन फ़ॉर ग्रीन बिलासपुर के सभी प्रतिभागियों को पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया गया साथ ही संकल्प पत्र भरवाकर लगाए गए पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया गया।