ब्रेकिंग
बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम नई दिल्ली: अब्दुल वहाब खान ने सोनिया गांधी को सौंपा ज्ञापन, कहा, छतीसगढ़ में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्श...

शैलेश ने साधा निशाना,कहा- जनता को ठग रही भाजपा सरकार ……..

बारिश में शहर की दुर्दशा पर बिफरे शैलेश पांडेय
सड़क के गड्ढे और बजबजाती नालियां बता रही है सच
संक्रमण बीमारियों की आशंका निगम और स्वास्थ्य विभाग का मामला लापरवाह
बिलासपुर । बारिश की शुरुआत में  ही शहर की बजबजाती नालियां और पानी से भरे लबालब सड़कों की दुर्दशा को देख कर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश बिफरे नजर आए  उन्होंने प्रशासन और शासन के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ दिन पूर्व बिलासपुर शहर को स्वच्छता के नाम पर देश का 22वां नंबर का शहर घोषित किया गया था।जो झूठ अब बिलासपुर की जनता के सामने आ गया है।  बारिश की शुरुआत में ही सड़क  की दुर्दशा बन गई है। सीवरेज के ऊपर बना दी गई सड़क अब धसने लगी है ,और गंभीर दुर्घटना की आशंका बानी हुई  है।
श्री पांडे ने कहा कि आनन फानन में जो सड़क बना कर जो लीपापोती की गई है । वह सड़क बारिश में उखड़ने लगी है और पूरा शहर पूरे शहर में पानी भर गया है।  शैलेश पांडे ने कहा कि नालियों का मलबा ऊपर आ गया है और इससे पूरा इलाके में बदबू फैल गई है । श्री पांडे ने कहा कि शहर के वीवीआईपी क्षेत्र और में भी पानी भर गया है साथ ही निचले इलाकों में इलाके दलदल में तब्दील हो गए हैं ।
पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नगर निगम पिछले 15 साल से बिलासपुर की जनता को ठग रही है।  यही कारण है कि आज तक हमारा शहर व्यवस्थित नहीं हो सका है।  श्री पांडे ने कहा की सरकार के नुमाइंदे और निगम के अधिकारी अपना नंबर बढ़ाने के लिए झूठा पुरुस्कार ले आए और उसका खूब प्रोपोगंडा किया गया,  लेकिन आज शहर की व्यवस्था का सच सबके सामने आ गया है धसती सड़क, बजबजाती नाली, लबालब भरे गली, इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं कि शहर में केवल और केवल भ्रष्टाचार ही किया गया है।
शैलेश  ने कहा कि यह तो सिर्फ अभी शुरुआत है अगर यही हाल रहा तो आगामी 1 महीने में शहर संक्रमण की बीमारी की चपेट में आ जाएगा । खासकर बच्चे और बुजुर्गों को ऐसी बीमारियों से खतरा हो सकता है, लेकिन नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला लापरवाह साबित हो रहा है ।
श्री पांडे ने कहा कि पानी भराव के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है कुछ दिन पहले ही नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772