
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री अमर अग्रवाल और बिलासपुर कलेक्टर पी.दयानंद ने दैनिक नवभारत समाचार पत्र के संपादक निशांत शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मंत्री और कलेक्टर ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शनिवार को जारी एक शोक संदेश में अमर ने कहा कि श्री शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। ।
पी.दयानंद ने श्री शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि वे बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे और उन्होंने पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित किया था। आमजन की समस्याओं को उठाने के साथ सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में स्वर्गीय निशांत शर्मा का बहुत योगदान था।