
रायपुर। प्रदेश के एक लाख तीन हजार, शिक्षाकर्मियों की संविलियन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी विकासखण्डों में संविलियन शिविर के माध्यम से ई-कोष में पात्र शिक्षाकर्मियों का पंजीयन किया जा रहा है। ई-कोष में पंजीयन पश्चात संविलियन दर से वेतन दिया जाएगा। इस शिविर में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश और निर्देशों का पालन करते हुए संविलियन की प्रक्रिया की जा रही है।
शिक्षासचिव गौरव द्विवेदी संविलियन शिविर का जायजा लेने अभनपुर के शिविर स्थल पर पहुंचे, शिविर का अवलोकन करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अभनपुर विखं में पदस्थ शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने हर्ष जताया। शिक्षासचिव ने संविलियन प्राप्त समस्त शिक्षाकर्मियों का अभिनंदन किया और शिक्षाविभाग की प्रगति की उम्मीद जताई।
संघ प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन और रथयात्रा की बधाई देते हुए कहा कि आज रथयात्रा के पावन अवसर पर शिक्षाकर्मियों का बतौर शासकीय शिक्षक उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की यात्रा आज से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षाकर्मी संविलियन से अभी वंचित हैं वह भी जल्द हमारे साथ होंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी स्थानों से शिविर के प्रारंभ होने की खबर आ रही है। शिक्षाकर्मियों में शासकीय कर्मचारी होने का हर्ष उनके चेहरे से परिलक्षित होने लगा है।