बिलासपुर । कलेक्टर पी. दयानंद आज गौरेला विकास खण्ड के ग्राम लालपुर स्थित कन्या आदिवासी छात्रावास निरीक्षण करने पहुंचे। वहां कलेक्टर से छात्राओं ने बताया कि उन्हें फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। लेकिन छात्रावास में फुटबॉल नहीं है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत अधिकारियों को छात्राओं को फुटबॉल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही छात्राओं को एक घंटे के अंदर फुटबॉल मिल गई। फुटबॉल मिलते ही छात्राएं खेल मैदान में फुटबॉल खेलने लगी। छात्रावास में फुटबॉल के साथ कैरम एवं अन्य खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि छात्रावास में कोई भी समस्या होने पर सीधे मुझे जानकारी दें।
ब्रेकिंग