
बिलासपुर। विश्वविद्यालय सूचनानुसार प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले एवं प्रवेश लेने में असफल रहे अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र को एक विभाग से दूसरे विभाग में स्थानांतरित करने के लिए यह अवसर प्रदान किया है। इसमें अभ्यर्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना आवेदन पत्र स्थानांतरित कराने नया आवेदन दे सकते हैं, आवेदन को उन्ही विभागों में मान्य किया जाएगा जहां सीटें अभी भी खाली हैं, वहीं इसके लिए स्टूडेंट्स के आवेदन पत्र स्थानांतरण हेतु दिनांक 12 जुलाई, शाम 4 बजे तक लिए गए हैं।
अर्हकारी परीक्षा आधार पर सम्बंधित विभाग प्रावीण्य सूची तैयार करेगा। इसके पश्चात 13 या 14 जुलाई को छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे विषय में प्रवेश कराने के इच्छुक विद्यार्थी हस्तलिखित आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष को दे सकते हैं। आवेदन पर विभागाध्यक्ष की सहमति के पश्चात छात्रों को अन्य विभागों में प्रवेश मिलेगा। इसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच कर उचित निर्णय लेने के लिए प्रवेश समिति को अधिकृत किया गया है, इस प्रवेश में आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा।
प्रवेश के अंतिम दौर में नए सत्र में प्रवेश की काउंसलिंग
नए शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा 2018 के माध्यम से विभिन्न विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों हेतु नवीन छात्रों के प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों में नवीन छात्रों के प्रवेश हेतु 2 से 7 जुलाई तक काउंसिलिंग के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद 9 से 13 जुलाई तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। इसके पश्चात दिनांक 12 से 14 जुलाई के बीच रिक्त सीटों के लिए प्राप्त आवेदनों को अभ्यर्थियों के अनुरोध पर संबंधित विभागों में भेजा जाएगा। वहीं 15 जुलाई को यह प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं।