
बिलासपुर। बाड़ी में काम कर रही जेठानी को देवरानी ने भला बुरा कहना शुरू कर दिया। बात देखते ही देखते इतनी बढ़ गई की देवरानी ने जेठानी के सर पर फावड़े के डंडे से वार कर दिया। वहीं पीड़िता के पति ने मामला शांत कराना चाहा, इस पर आगबबूला होकर देवर ने उसे भी मार दिया।
थाना हिर्री अंतर्गत निवासी लक्षन बाई साहू का परिवार खेती किसानी का काम करता है। गुरुवार को रात्रि 8 बजे वह अपने बाड़ी से बारिश का पानी निकालने नाली बना रही थी। इस दौरान उसका पति शंकर साहू बाजार गया था। इस बीच उसकी देवरानी रूखमणी बाई अश्लील गालियां देते हुए पानी निकालने से मना करने लगी।
लक्षन बाई द्वारा मना करने पर हाथ में रखे फावड़े के बेंठ से जबान लड़ाती हो कहकर पहले पीठ पर इसके बाद गाल में कठोर प्रहार कर दिया। इसके बाद लक्षन बाई ने गांव के सरपंच लेखराम से शिकायत की। तबतक उसका पति बाज़ार से वापस आ चुका था। यह देखकर उसका देवर दीनदयाल और भतीजा मोहन उसके पास आकर गाली-गलौज करने लगे।
शंकर द्वारा मना करने पर दीनदयाल ने डंडे से शंकर की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आई लक्षन बाई को भी उसके भतीजे मोहन और देवर दीनदयाल ने मारना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों को गंभीर चोट आई है। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट हिर्री थाने में दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है