रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने भाजपा केंद्र सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए डॉक्टर महंत ने कहा है मोदी सरकार का झूठ फिर से उजागर हो गया। भाजपा के रमन सरकार के सरकारी वेबसाइट की जानकारी गायब हो गई है। भाजपा द्वारा शासित केंद्र और राज्य सरकारों को कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सरकार ने जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर केवल ठगने का काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर तंज कसते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ की महिला से बात की थी, उन्होंने महिला से पूछा था कि उसकी खेती की कमाई दुगनी हो गई है? इस पर महिला ने ‘हां’ का जवाब दिया था। लेकिन राष्ट्रीय स्तर के समाचार चैनलों द्वारा दिखाई गई रिपोर्ट में यह झूठा साबित हो गया। एक समाचार चैनल संवाददाता ने महिला से प्रश्न किया तो पता चला कि केंद्र से आए अधिकारी ने ऐसा करने को कहा था और प्रशिक्षण भी दिया गया था।उस गांव के प्रधान ने भी बताया कि बड़े अधिकारियों ने ये बातें कहलवाई थी।
आगे चरणदास कहते हैं कि इसके अगले ही दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने संबंधित समाचार चैनल की सत्यता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, भाजपा नेताओं ने भी उस समाचार चैनल के खिलाफ ट्वीट किया और उस महिला से भी दोबारा एक वीडियो क्लिप बनवाकर सरकार का बचाव किया गया। 11 जुलाई 2018 को एक दूसरे राष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी उस महिला को जब स्टेज पर बुलाया गया, वहां भी उसका बयान रटा-रटाया सा ही था। परंतु उसी चैनल ने अपने ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगे आरोपों और उस पत्रकार की सत्यता को साबित करने के लिए जब दोबारा वहां जाकर लोगों से पूछताछ की तो यह दोबारा साबित हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर भी पर्याप्त जानकारी मौजूद नहीं है, लोगों से झूठे विकास की सच्चाई छिपाई जा सके इसलिए यह किया गया है। डॉ महंत ने कहा कि क्या अब अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, मोदी सरकार मीडिया के माध्यम से झूठ बोल कर करेगी और इसी को विकास का नाम देगी। भाजपा शासित केन्द्र और राज्य सरकारों के नाम बड़े और दर्शन खोटे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को बरगला कर और दबाव में जबरदस्ती केन्द्र और राज्य सरकारों का गुणगान करवाया जा रहा है। डॉ महंत ने कहा कि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती और जनता भाजपा के झूठ को पूरी तरह से समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी होगी।