बिलासपुर /शहर कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्षद दल ने शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर एवं शेख नजीरूद्दीन एवं प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महेश दुबे, पंकज सिंह कार्यकारिणी सदस्य शेख गफ्फार की उपस्थिति में कांग्रेस जनों ने दोमुहानी ढेका स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का मंत्री द्वारा लोकार्पण किये जाने का प्रदर्शन कर नारेबाजी कर विरोध किया। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रवाना होकर कार्यक्रम स्थल जा रहे थे तो पुलिस ने देवरीखुर्द पुलिस चौकी के पहले छाबड़ा पैलेस के पास बैरिकेट लगाकर रोक लिया, जहां कांग्रेस एवं पुलिस में झड़प हुई। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं सहित कार्यकर्ताओं एव कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार कर बस में भरकर तोरवा थाना ले गई। जहां करीब 3 घण्टे रखने के पश्चात् बिलासपुर तहसीलदार देवी सिंह उइके ने आकर कांग्रेस जनों को निजी मुचलकले पर निःशर्त रिहा किया। करीब 48 लोगों की गिरफ्तारी और रिहाई की गई है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने बताया कि सीवरेज के कारण शहर की हालत अव्यवस्थी है। जिसकों लेकर कांग्रेस लगातार वार्डो एवं प्रमुख सड़कों एव चौक-चौराहों पर धरना प्रदर्शन करती रही है। अब जब चूकि चुनाव सामने देखकर नगर विधायक एवं छ.ग. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आधे-अधूरे कार्याे का लोकार्पण कर रहें है। इससे पूर्व में भी ग्राम चिल्हाटी में आधे अधूरे सीवरेज प्लाट का लोकार्पण मुख्यमंत्री हाथों करवा चुके है। पहले उद्घाटन में पोल खुलने के बाद दूसरे उद्घाटन में आने को मना कर दिया तो खुद मंत्री अपनी पीठ थपथपातें खुद अतिथि बन रहें हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शेख गफ्फार, महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, शेख नजीरूद्दीन ने संयुक्त रूप से मंत्री पर आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते देख मंत्री आनन-फानन में अधूरे कार्यो का लोकार्पण कर रहें, सड़कों का डामरीकरण करा रहें है, जहां नाली की जरूरत नहीं वहा नाली का निर्माण करवा रहें। दुखद ये है कि अमृत मिशन जैसी योजना जो शहर के लिए पानी की समस्या को दूर करने का महत्वपूर्ण एवं आवश्यक योजना थी। जो नगर निगम के एमआईसी सामान्य सभा से पास होकर राज्य शासन की स्वीकृति से विधिवत् टेण्डर कर काम चला रहा था। उसे सिर्फ इसलिए बंद करवा दिया कि चुनाव तक वह कार्य पूरा नही हो पायेगा। मंत्री 4 साल तक मस्त रहे और जनता त्रस्त रही और अब चुनावी चिन्ता में विकास के पैसे का दुरूपयोग मंत्री कर रहें हैं।
वहीं नेताओं ने कहा कि कांग्रेस भविष्य में भी मंत्री के कारनामें की पोल जनता के सामने खोलती रहेगी। विकास बिलासपुर में चुनावी मुद्दा बन गया है और विकास की परिभाषा योजनाओं में कमीशन खाने और आनन-फानन में पूरा करने तक सीमित हो गई है।
आज के धरना प्रदर्शन में जसबीर गुम्बर, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, निर्मल मानिकपुरी, अखिलेश श्रीवास, अखिलेश बाजपेयी, एस.डी. कार्टर, नामा बघेल, दीपांशु श्रीवास, अमित दुबे, पंच राम सूर्यवंशी, काशी रात्रे, रोशन पाटले, युवा कांग्रेस के जावेद मेमन, शहर महामंत्री राकेश सिंह, कमलेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अरविन्द शुक्ला, देवरीखुर्द उपसरपंच ब्रम्हदेव सिंह, शहर सचिव मोहम्मद हाफिज खान, राकेश हंस, अब्दुल खान, बद्री यादव, कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर, आई.टी. सेल के अनिल शुक्ला, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाटिल, राजीव कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हाबिद अली, राजीव बी गे्रड के जयपाल निर्मलकर, एनएसयूआई के वसीम खान, राज यादव, पार्षद प्रत्याशी उमेश मौर्य, अजय यादव, करम गोरख, आनंद सागर, मोहन गोले, विरेन्द्र सारथी, अजय साहू, विनय वैद्य, जिला-उल-रहमान, दीपक सिंह, प्रवीण चौहान आदि उपस्थित थे।