
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क की शुरुआत की तिफरा स्थित अभिलाषा परिसर से हुई, यहां के 40 ब्लॉक में रहने वाले एक हजार लोगों से सरदार जसवीर सिंह ने मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अभिलाषा परिसर कॉलोनी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित किया गया है। यहां पर पानी की सुविधा के लिए मात्र 2 बोर है, वर्तमान में दोनों खराब है। जिसके कारण लोगों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही यहां पर स्थित नालियों का हाल बुरा है। नालियों में सफाई नहीं होने की वजह से चारों ओर गंदगी पसरी हुई है और गंदगी के कारण बरसाती मौसम में बीमारियों की संभावना और बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी का जिला एवं विधानसभा क्षेत्र होने की वजह से लोगों में अधिक आक्रोश है।
इसके पश्चात सरदार जसबीर ने बिल्हा विधानसभा के ग्राम पौसरी में जनसंपर्क किया। इस दौरान आम लोगों ने शिकायत ग्राम में अवैध शराब बिक्री बताई, जिसके कारण गांव में हमेशा तनावपूर्ण तथा अशांति का वातावरण बना रहता है। गांव के युवा लगातार शराब की चपेट में आते जा रहे हैं। गांव की महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। समस्याएं सुनकर सरदार जसबीर ने ग्राम पौसरी के लोगों से इस संबंध में उच्च अधिकारियों तथा पुलिस के आला अफसरों से मुलाकात करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद वे सरगांव में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। जनसंपर्क के क्रम में आगे उन्होंने ग्राम हरदी (हिर्री) में आम लोगों से मुलाकात की, यहां पर पीने के पानी की मुख्य समस्या सामने आने पर सरदार जसबीर सिंग ने अपने व्यय से गांव में 2,000 लीटर वाली की पानी टंकी लगवाया एवं चबूतरा निर्माण करवाया तथा जल स्तर सामान्य होने तक प्रतिदिन पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने का वचन भी दिया। इस दौरान बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव, सुरेश कौशिक, तोराराम जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, बाबूलाल साहू, सरगांव प्रभारी राम प्रसाद यादव उपस्थित रहे।