पार्टी प्रतिनिधियों के सामने परखी गई ईवीएम…… बिलासपुर By pankaj On Jul 12, 2018 बिलापसुर। कलेक्टर पी दयानंद की उपस्थिति में आज जिला निर्वाचन कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) की प्रक्रिया की गयी।