
बिलासपुर। पंजाब नेशनल बैंक के उप-अंचल प्रबंधक(म.प्र. व छत्तीसगढ़ )सुनील सेठी कल बिलासपुर आएंगे। यहां उनकी अध्यक्षता में पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल द्वारा विशाल ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन पंजाब नैशनल बैंक शासकीय कार्यालय उसलापुर में किया जा रहा है। इस आयोजन पर केएल कुकरेजा, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय, बिलासपुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस शिविर में करीब 100 से ज्यादा एनपीए खाताधारक जो प्राकृतिक विपदा या आर्थिक कारणों से ऋण वापस करने में असमर्थ हैं। एकमुश्त ऋण मुक्ति हेतु सीधे सुनील सेठी एवं केएल कुकरेजा से चर्चा कर अपनी समस्या की जानकारी देते हुए बैंक द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ उठाएंगे।
जिला समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन पर जागरूकता बढ़ाने हेतु शासकीय कार्यालय उसलापुर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें सुनील सेठी एवं के.एल. कुकरेजा द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर यदि कोई एनपीए ऋणी एकमुश्त राशि जमा कर छूट का लाभ लेना चाहते हो तो अवसर का लाभ ले सकते है।