
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार 12 जुलाई को शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए इंडिगो की नियमित विमान सेवा से रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी अपने प्रवास के दौरान संगठन की बैठक में भाग लेंगे और तहसील स्तर पर चलाए जा रहे किसान आंदोलनों में भी शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएल पुनिया लगातार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने भरसक प्रयास में हैं। इसी क्रम में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवास कर चुके हैं। साथ ही हर जिले में जा-जाकर जिला कार्यकारिणी को मजबूत कर रहे हैं।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केंद्र नेतृत्व ने पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया है। विगत 3 बार से कांग्रेस यहां हार का सामना कर रही है इस स्थिति को मजबूत करने और कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए पीएल पुनिया कार्य कर रहे हैं।