रायपुर। शालेय शिक्षाकर्मी संघ प्रदेशाध्यक्ष और मोर्चा प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे और महासचिव धर्मेश शर्मा ने लोक शिक्षण कोष एवं लेखा पंचायत संचालनालय में संचालकों से चर्चा कर संविलियन में आने वाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान संविलियन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं और संदेहों को दूर कर स्पष्टीकरण वेतनवृद्धि, निम्न से उच्च सेवागणना एवं ई-कोष में एंट्री सबंधी गतिरोध की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। संचालको ने इन सभी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।
चर्चा के पश्चात वीरेंद्र दुबे ने बताया कि ई-कोष और सीपीएस सेटिंग के कार्यों को सरलीकृत करने राज्य शासन ने प्रदेश स्तर पर सीपीएस शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है। अभी कोष में प्रान नंबर की एंट्री करने से संबंधित शिक्षक अधिकांश जानकारी पोर्टल में देख सकते हैं। साथ ही 1जुलाई को एक इंक्रीमेंट जोड़कर सातवें वेतनमान की गणना होगी। निम्न से उच्चपद की सेवागणना कर संविलियन किया जाएगा। जबकि पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का संविलियन प्रथम नियुक्ति से तथा वरिष्ठता पदोन्नति दिनांक से तय होगी। स्थानांतरण वाले शिक्षकों का संविलियन प्रथम नियुक्ति से तथा वरिष्ठता स्थानांतरण दिनांक से गिना जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम वेतन गणना पत्रक कोष एवं लेखा संचालक ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन एलपीजी ही मान्य होगी। इसमें आगामी वेतन वृद्धि दिनांक 1 जुलाई में दर्ज कराना होगा।
प्रान्तीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने कहा कि यदि किसी जगह इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हो तो पदाधिकारी उन स्थानों के जिला शिक्षाधिकारी या सीईओ को अपने-अपने विभाग के डायरेक्टर से सम्पर्क कर मार्गदर्शन लेने हेतु जरूर बोले। उन्हें राज्य संचालनालय द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मोर्चा प्रत्येक समस्याओं पर पैनी नजर बनाए हुए है। संविलियन कार्य में दिक्कतों के तत्काल समाधान हेतु प्रयासरत है।