
बिलासपुर। मुखबिर की सूचना पर खुलेआम कटार लहराते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। युवक के पास से एक धारदार लोहे का कटार बरामद किया गया है। घटना तारबाहर थाना अंतर्गत है। यहां के उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि तारबाहर एफसीआई रोड के पास प्रकाश निषाद पिता रामदयाल निषाद लोहे का कटार लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। आरोपी प्रकाश निषाद पिता रामदयाल निषाद के पास से कटार बरामद कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।