बलोदा बाजार। भाटापारा सिटी सेंटर में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद रमेश बैस विधायक, शिवरतन शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र के लिए 25 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस मौके पर स्वहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सम्मान राशि सहित राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि हितग्राहियों को दी गई और आवेदकों के आबादी पट्टा भी वितरित किया गया।
इसमें 6 करोड़ के नाली व सड़क निर्माण कार्य, हटरी बाजार सदर वार्ड में व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य करोड़ 10 लाख, पाइपलाइन नवीनीकरण हेतु 13.25 करोड़, सतनामी समाज मुक्ति धाम हेतु 72 लाख, क्रिश्चियन समाज मुक्तिधाम के विकास कार्य हेतु 26 लाख एवम् वार्ड क्रमांक 9 में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर 1.10 लाख से निर्मित पंडित रविशंकर शुक्ल व्यावसायिक परिसर निर्माण के प्रथम तल, सुभाष वार्ड में 19 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण एवम् वार्ड 4, 25, 29 और 20 में पच्चीस पच्चीस लाख के चार एसएलआर सेंटर्स लोकार्पण हुआ।