बिलासपुर। किसानों को धोखा देकर 200 रुपए की घोषणा करना मजाक है, नशबंदी कांड, आंख फोड़वा कांड, नान धान घोटाला, राशन घोटाला, पनामा घोटाला जैसे मुद्दे जनता के सामने है। जिसे कांग्रेस दम खम से लड़ रही है। राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। झीरम जैसी घटना हमारे लिए सत्ता पाने का मुद्दा नहीं है। बल्कि दुख और चिंता का विषय है। झीरम की घटना रमन सिंह सरकार के लिए शर्मनाक है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव अरुण उरांव ने अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान आज कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में मुद्दों की कोई कमी नहीं है। भाजपा के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा झूठा है क्योंकि 35 हजार बच्चियां प्रदेश से बाहर भेज दिए गए हैं। जो गायब है सरकार के कान में ज़ू तक नही रेंग रही है। महिलाओं के अधिकार का हनन और अत्याचार के मामले में छत्तीसगढ़ का नाम देश में अग्रणी है।
उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। कोटा और मरवाही में कांग्रेस की स्थिति को लेकर किए सवाल के जवाब में कहा कि पेंड्रा में जो राष्ट्रियाध्यक्ष राहुल की सभा हुई जिसमें उमड़ी भीड़ ने जवाब दे दिया है कि मरवाही और कोटा की जनता कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस में भीतर घाती की पहचान हो गई है। बहुत सारे लोग बाहर जा चुके है। अपने प्रवास को उन्होंने संगठनात्मक दौरा बताया, उन्होंने बताया कि बूथ कमेटी के गठन की समीक्षा और प्रगति का जायजा लेने एवम् शक्ति एप से लोगों को जोड़ने व पार्टी के अन्य कार्यो से उनका यहां आना हुआ है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ज़िलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव विवेक बाजपाई, पंकज सिह, आशीष ठाकुर, अर्जुन तिवारी, कृष्ण कुमार यादव, शेख गफ्फार, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, अशोक अग्रवाल, राधे भूत, विजय पांडेय, एस पी चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, शिवा मिश्रा, वाणी राव, राजेन्द्र शुक्ला, अशोक शुक्ला, सुनील शुक्ला, भुवनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, झगर राम सूर्यवंशी, एल एन राव, जुगल किशोर गोयल, ऋषि पांडेय, अनिल सिंह चौहान, एस एल रात्रे, आशा सिंह, सीमा सोनी, अनिता, सीमा पांडेय।
निशा कश्यप, अंजू सोनी, बबिता दुबे, तैय्यब हुस्सैन, विनोद साहू, अजय पन्त, तरु तिवारी, अमित दुबे शैलेन्द्र जैसवाल, अखिलेश बाजपाई, भागीरथी यादव, बजरंग बंजारे, रमेश गुप्ता, तजम्मुल हक, मुकीम कुरैशी, काशी रात्रे, भरत कश्यप, रोशन पटले, निर्मल मानिकपुरी, रमा शंकर बघेल,एस डी कार्टर,धर्मेश शर्मा,विनय शुक्ला,करुणा डुंगडुंग, संध्या तिवारी, पप्पू साहू, धर्मेंद्र शुक्ला, विककी आहूजा, प्रमोद नायक, शिवा नायडू, भावेंद्र गंगोत्री, गोपाल दुबे, प्रखर सोनी, गौरव दुबे, अमितेश राय, जावेद मेमन, आशीष गोयल, हर्ष परिहार, श्याम पटेल, सखन दरवे, प्रदीप ताम्रकार, सरिता दाहिर, पुत्तन दुबे, उमेदकुर्रे, देव चन्द्राकर आदि उपस्थित रहे।