बिलासपुर। गैस सिलेण्डर के दामों की वृद्धि के विरोध में जिला महिला कांग्रेस ने नेहरू चौक पर प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेस नेत्रियों ने चौक पर पहुंचकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चौक में ही चूल्हे पर चाय बना कर विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण अनिता लव्हात्रे, शहर अध्यक्ष सीमा पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस भवन से नेहरू चौक तक पदयात्रा कर उग्र प्रदर्शन किया।
इस दौरान सीमा पाण्डेय ने बताया कि मई 2014 में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो सिलेण्डर का दाम 423 रूपए था। इन 4 सालों में आज जुलाई 2018 प्रधानमंत्री मोदी के राज में 845 रुपए हो गया है। लगभग दुगुनी वृद्धि सिलेण्डर के दामों में हुई है, इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार दोषी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सब्सिडी बैंक खाते में आती है, 70 प्रतिशत खातों में 6-6 महीने तक सब्सिडी की राशि नहीं आती है। उपभोक्ता एजेंसी पहुंचता है, तो एजेंसी वाला बैंक का नाम लेता है, यदि उपभोक्त बैंक पहुंचता है, तो वह एजेंसी का नाम लेता है। सब्सिडी ऐसे-ऐसे नए बैंकों को भेजा जाता है, जिनका नाम उपभोक्ताओं को पता ही नहीं है।
ग्रामीण अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि उज्जवला योजना का नाम लेकर प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में जाकर बड़ी-बड़ी बात करते हैं। यहां की हालत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला के नाम पर पहला सिलेण्डर फ्री में मिल गया, तो दूसरे महीने 845 रुपए सिलेण्डर भराने के लिए नहीं है, तो सिलेण्डर घरों में खाली पड़े हुए हैं। वहीं प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल की उपस्थिति में महिला कांग्रेस का चूल्हा बनाने का आंदोलन कौतुहल का विषय बना रहा। राहगीरों ने भी रूक कर अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान जिलाधीश की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट टण्डन ने ज्ञापन लिया और ज्ञापन को राजभवन में भेजने का आश्वासन दिया।
इस दौरान आशा सिंह, प्रतिमा सहारे, अफरोज खान, मंजू त्रिपाठी, रीता मजूमदार, बबिता दुबे, अंजू सोनी, तरूणा शर्मा, कविता पाण्डेय, मीना गंधर्व, शांता गंधर्व, शारदा दुबे, राजकुमारी कश्यप, कुसुम पटेरिया, आबरू निशा, करूणा डुंगडुंग, सरोज डहरिया, सरोजनी रजक, तृप्ति चंद्रा, नीरा साहू, लक्ष्मी कौशिक, सरोजनी रजक, कुमारी कैवर्त, इंदू साहू, त्रिवेणी भोई, रेखा ताण्डी, पुष्पा यादव, उर्मिला चेलकर, निशा कश्यप, मनकी बाई, उर्मिला बाई, देहरीन, सीमा यादव, पीला बाई, रजनी साहू, ललिता, सरस्वती, सोनमती, कौशिल्या, किसान कांग्रेस के सुनील शुक्ला, इंटक के अजय काले के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।