
बिलासपुर। PWD द्वारा बनाए गए सड़क पर सूचना पटल एवं ब्रेकर की मांग करते हुए युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि सेंदरी-मोपका बायपास मार्ग ग्राम बैमा नगोई से होकर गुजरती है। इस मार्ग में भारी वाहनों की दिनभर आवाजाही लगी रहती है। बिलासपुर शहर जाने के लिए एवम् बिरकोना जाने के लिए बाईपास को क्रॉस करके जाना पड़ता है। इसमें किसी भी प्रकार का सूचना पटल व ब्रेकर ना होने की वजह से कई बार दुर्घटना घट चुकी है। इस दुर्घटना में बहुत सी मृत्यु भी हो चुकी एवं जान माल की क्षति हानि हुई है। जिससे ग्रामवासियों एवं यात्रियों में उस मार्ग से गुजरने के लिए भय व्याप्त है।
युवा कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में बताया है कि ग्रामवासियों ने लोक सुराज में भी इस समस्या को निराकृत करने आवेदन समक्ष पेश किया था। जिसकी आज तक कार्यवाही नहीं की गई। युवा कांग्रेस ने कलेक्टर बिलासपुर पी दयानंद को इसके निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ब्रेकर बनाने व सुरक्षा कारणों की वजह से सूचना पटल लगवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है यदि जिला प्रशासन द्वारा इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरन जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान युवा के प्रदेश सचिव , जिला महासचिव बेलतरा प्रभारी गोपाल दुबे, युवा कांग्रेस बेलतरा के अध्यक्ष धनंजय यादव, युवा कांग्रेस बेलतरा के महासचिव दीपक नायक, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सचिव धीवर एवं अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।