
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख आज औचक निरीक्षण पर बाल संप्रेषण गृह पहुंच गए। उन्होंने बाल संप्रेषण गृह में बालकों को मिलने वाली सुविधाओं रहने की व्यवस्था, भोजन व अध्ययन आदि का जायजा लिया। साथ ही संप्रेषण गृह में वर्तमान अभिरक्षा में निवासरत 79 बालकों से मुख़ातिब हुए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों से संप्रेषण गृह में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर उनके विचार सुने, इसके अलावा उन्होंने अपनी बात में बच्चों को बेहतर से बेहतर कार्य कर, संप्रेषण गृह से बाहर निकलने के पश्चात आगे बढ़ने एवं अच्छे कार्यों से आत्मनिर्भर बनकर उच्च पदों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान एसपी आरिफ शेख ने बाल संप्रेषण गृह के बालकों द्वारा बनाए गए क्रॉफ्ट वर्क एवं विभिन्न विधाओं की प्रसन्नता की साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसपी आरिफ शेख को अपने समक्ष पाकर बच्चों ने भी उनसे खूब बातें की और आगामी भविष्य में अपने मेहनत से अच्छे पदों को प्राप्त करने का आश्वासन भी दिया। इस निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा भी मौजूद रहीं।