.

बिलासपुर। शहर के चौक-चौराहों में आवारागर्दी करते मनचलों को पुलिस की रक्षा टीम थानें ले आई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में की गई।
इसमें सरकण्डा बंधवापारा तालाब के पास, राजकिशोर नगर स्थित स्मृति वन व ऊर्जा पार्क और दीनदयाल गार्डन के पास से 10 मनचलों को गिरफ्तार कर थानें लाया गया। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया।
एसपी आरिफ शेख ने बताया कि अनावश्यक रुप से झुंड बनाकर चौक-चौराहों व सार्वजनिक जगहों में खड़े रहने वाले मनचले युवकों पर रक्षा टीम लगातार कार्यवाही कर रही उन्हें थाने लाने पश्चात उनके परिजनों को समझाइश देकर उनके सुपुर्द किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि शहर में महिलाओं व युवती से छेड़खानी की वारदात ना हो इसके लिए रक्षा टीम द्वारा लगातार या कार्यवाही की जा रही है।