
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले 2 दर्जन से अधिक ग्रामों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस बैठक में पतरापाली, अंधियारीपारा, सलखा, बिटकुली, सरकादौड़ी, रामपुर, कर्मा, बसहा, टेकर, पंढरपुर, गोपालपुर, उच्चभट्टी, गौहनिया, निपनिया, बेलतरा, जाली, करणपुर, मेलडी, कोटडी, नवागांव आदि गावों के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने पूरे देश में युवाओं, महिलाओं को सर्वहारा वर्ग को सीधे जुड़ने के लिए प्रोजेक्ट शक्ति का सशक्त माध्यम उपलब्ध कराया है। आप सभी प्रोजेक्ट शक्ति के माध्यम से एक संदेश भेजकर राहुल से सीधे जुड़ सकते हैं। त्रिलोक श्रीवास ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने गांव में, वार्डों में, गलियों में, सभी मोहल्लों में समस्त लोगों को प्रोजेक्ट शक्ति से जोड़ने का काम करें और कांग्रेस के इस सर्वव्यापी अभियान को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम में मात्र 2 दिन की सूचना पर बिना साधन संसाधन की व्यवस्था किए 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस बैठक में फेकन सिंह, कार्तिक मरावी, रामखेलावन राज, शुकवार सिंह, शंकर सिंह, टेकाम राम, लखन जायसवाल, कृष्णा श्रीवास, चित्र सिंह यादव, मकसूदन साहू, संतोष पांडे, दशरथ सूर्यवंशी, कुमार सूर्यवंशी, उमाशंकर, सरपंच, डॉक्टर सीताराम श्रीवास, कामता वर्मा, विजेंद्र साहू, हसन खान, काशी दुबे, नवल शर्मा, मनोज श्रीवास, संजय मिश्रा, केशव गोरख, फिरोज खान, छोटे काछी, अरविंद शर्मा, अभिषेक तिवारी, राजेश सिंह,कौशल श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, धीरज साहू, नरेंद्र श्रीवास्तव, अमन सिंह, अजय प्रताप कुमार, पवन सोठी, श्याम रतन, श्याम होरीलाल नेताम, शत्रुघ्न निषाद, अशोक कौशिक, सोनू निगम, अल्का शंकर निर्मलकर, रामदास, संतोष यादव, संतोष दास, शिवराज सिंह, कृष्णा माथुर देवी श्रीवास सहित एक हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।