.
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने आज बिलासपुर जोन अंतर्गत आने वाले उसलापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही स्टेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। स्टेशन निरीक्षण दौरान महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सभी प्लेटफार्म, केटरिंग युनिट, यात्री प्रतिक्षालय, फुट ओव्हर ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर और अधिक यात्री सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने की संभावना पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित मानक अनुसार न्यूनतम यात्री सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उसलापुर स्टेशन के खानपान स्टालों का निरीक्षण कर खानपान की गुणवत्ता की जांच स्वयं चखकर की। उन्होंने उसलापुर स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन एवं आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने योजना अंतर्गत सरकुलेटिंग एरिया एवं मेन गेट का चैडीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। मेन गेट एवं सरकुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण के साथ यात्री सुविधा, विकास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने फुट ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए स्टेशन के दूसरे छोर जाकर सेकंड एंट्री गेट की संभावनाओं का भी जायजा लिया। सभी स्वीकृृत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने निर्देश देते हुए उन्होंने यात्रियों के अनुरूप और भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने को कहा। इस दौरान महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन साथ प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीके जेना, प्रधान मुख्य इंजीनियर एसके गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल, सचिव हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम सहित सभी प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।