बिलासपुर। तथाकथित फूड इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप के संचालक को फोन पर ही धमकी दी और पेट्रोल पंप में 10 मिनट के भीतर आने का दबाव बनाया। पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा यह कहने पर कि उसके घर और पेट्रोल पंप के बीच दूरी ज्यादा होने की वजह से नहीं आ पाने पर, उसने पेट्रोल पंप को सील करने की भी धमकी दे डाली। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज की है।
राजेश सलूजा शांति नगर मंगला का रहने वाला है तखतपुर बेलसरी मार्ग स्थित सर्वेश्वरी सर्विस स्टेशन इंडियन आयल पेट्रोल पंप का संचालक भी है। रविवार को 11:43 मिनट में उनके मोबाइल नम्बर 9827171104 पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को तखतपुर का फुड इंस्पेक्टर निखलेश तेम्बुरने बताया उसने इस नम्बर से 9770290094 राजेश सलूजा को अश्लील गालियां देने लगा। निखलेश द्वारा राजेश के पेट्रोल पंप को सील करने की धमकी भी दी गई, और उसे 10 मिनट में तखतपुर पहुंचने कहा।
राजेश ने बताया कि वह बिलासपुर में रहता है, 10 मिनट में नही पहुंच सकता। इतने में वह गुस्सा में आकर फिर से अश्लील गालियां देने लगा और मंगला चौक में बुलाया। राजेश ने इसकी जानकारी अपने मित्र भास्कर यादव को दी, भास्कर द्वारा भी जब फ़ोन किया गया यो निखलेश तेम्बुरने ने तुम कौन होते हो मुझे समझाने वाले कहकर भास्कर से भी गाली गलौच किया।
निखलेश तेम्बुरने ने राजेश सलूजा के पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारियों को भी अपने आप को फुड इंस्पेक्टर बताते हुऐ दबावपुर्वक 6 जुलाई को अपने कार क्रं CG 10 AD 9876 में 37.18 लीटर पेट्रोल जिसकी कुल किमत 2853 रुपए के बिना पैसे दिए बिना ही भरवा लिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सिविल लाईन थानें में दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।