
बिलासपुर। आगामी चुनाव में फिर से सरकार बनाने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता भीड़ चुके हैं। कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी तारतम्य में भाजपा की बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर व मस्तूरी विधानसभा के शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक गुरूनानक स्कूल दयालबंद में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ.श्यामा मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नियमित रूप से सभी कार्यक्रम हमारे हो रहे है। शक्ति केन्द्र व मतदान केन्द्र पर हमें कार्य करना है। बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित करना है। कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर पर निवासरत् समस्त मतदाताओं को भाजपा के रीति-नीति सिद्धांतों को समझाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चार वर्षो के विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाकर आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने तीव्र गति से कार्य करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार सम्पर्क में रहने की बात कही।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया केन्द्र की मोदी की सरकार ने चार वर्ष के अंदर जितने विकास की गंगा बहाई है। आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की अनेक योजनाए लागू की गई है, जिसमें किसानों की लागत का दुगना लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवासविहीनों का पक्के मकान बनाकर देने की योजना तीव्र गति से जारी है। ‘मोर जमीन मोर मकान’ के तहत् जिनके पास नम्बरी जमीन है जिनका कच्चा मकान है पक्का मकान बनाने के लिये उन परिवारों का 2.50 लाख रूपए प्रदान की जा रही है।
वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि बूथ स्तर पर हमारे संगठन के कार्यो को लेकर जाना है, वैचारिक कार्यो को करना है एवं हमारे वर्तमान के पीढ़ियों को भाजपा के इतिहास को बताना है। अपना बूथ स्तर सबसे मजबूत करना है इस विषय में भी हमें नीतिगत कार्य करना है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विधानसभावार बैठक आयोजित की जाएगी। जिस हेतु बूथ स्तर पर रचना बनाना है। ऑनलाईन सदस्य भी बूथ स्तर पर बनाना है जिसका नम्बर टोल फ्री नम्बर 18002661001 है इसे मोबाईल से डॉयल करवाना है और भाजपा के नये सदस्य बनाना है।
अपने सम्बोधन में सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास को नई दिशा देकर समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु कार्य कर रहे हैं। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लेकर जो वृहद योजनाए मोदी जी ने लागू की है अब उसका असर दिखने लगा है। भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ.सुभाऊ कश्यप ने बताया कि युवा मतदाताओं का लगाव भाजपा के प्रति साफ दिखाई देता है। मतदाता सूची में अभी जिन मतदाताओं के नाम नही जुड़े है उनका नाम आवश्यक रूप से जुड़े इस पर हमें ध्यान देना है।
गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि संगठन के द्वारा जो कार्य दिए जा रहे हैं। उसे हमारे कार्यकर्ता पूरा कर रहे निश्चित आगामी दिनों में होने वाले चुनावों में इसका सीधा लाभ हमें मिलेगा और चौथी बार प्रदेश में सरकार बनेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह ने बैठक में प्रस्तावना रखते हुए कहा कि जिले के 407 शक्ति केन्द्र के 4 विधानसभा के 239 शक्ति केन्द्रों के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजकों की बैठक रखी है 9 जुलाई सोमवार को बेलतरा, कोटा एवं मरवाही विधानसभा की बैठक रतनपुर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में आयोजित की गई है।
बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी, भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, महापौर किशोर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, रामदेव कुमावत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, कृष्ण कुमार कौशिक, रामनारायण भारद्वाज, स्नेहलता शर्मा, शिवमोहन बघेल, गोविंद यादव, सुनीता सिंह क्षत्री, विजयधर दीवान, दीपक सिंह ठाकुर, रूक्मणी कौशिक, अश्वनी यादव, घनश्याम रात्रे, डॉ.सुनील जायसवाल, युसूफरजा बरकाती, सहदेव कश्यप, जी रवि कुमार, दुर्गा सहाय अवस्थी, यदुराम साहू, रामदुलारे कौशले, सतीश द्विवेदी, बांकेबिहारी गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, रवि मेहर, बृजभूषण वर्मा, दिनेश पाण्डेय, इन्द्रभूषण चन्द्रनाहू, डॉ.राघवेन्द्र सिंह, मनोज मिश्रा, प्रबीर सेन, बसंत पटेल, श्रीकांत सहारे, एस कुमार, हेमंत तिवारी, हरनारायण तिवारी, ऐमनलाल साहू, पेंगन वर्मा, मनोज साहू, लालजी यादव, प्रदीप कौशिक, रामनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में शक्ति केन्द्र के प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे।