ओपन स्कूल उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य के साथ रेल प्रशासन और छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है खिलवाड़: कांग्रेस…..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ओपन स्कूल को मान्यता इसलिए देती है, ताकि जो बच्चे नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते, किन्हीं कारणों से दसवीं या बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हो सकते या नौकरी करने वाले अध्ययन के उद्देश्य या पदोन्नति पाने ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा देकर आगे की डिग्री की पढ़ाई करते हैं, पर रेलवे द्वारा उस डिग्री को मान्यता न देना लाखों छात्रों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक है। जिला शहर कांग्रेस ने कहा है कि ओपन स्कूल उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य के साथ रेलवे प्रशासन और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है, इन और दोनों के द्वंद में ओपन स्कूल बोर्ड से परीक्षा देकर उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है।
आगे उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार न केवल छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करके उनका भविष्य खराब किया है अपितु सरकार की गरिमा को भी ठेस पहुंचायी है कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि क्या वास्तव में ओपन स्कूल को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से अनुमति नहीं है ? छत्तीसगढ़ सरकार को इस पर अपना पक्ष रखना चाहिए ? यदि मान्यता है तो रेलवे को इस डिग्री को मान्य करने के लिये उचित कार्यवाही करे, नहीं तो छत्तीसगढ़ के भोलेभाले युवा अपना समय धन दोनों गवांते रहेंगे और हाथ कुछ भी नहीं आएगा। सरकार की संस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाना, सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है ?