
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 8 जुलाई रविवार को भाजपा-कांग्रेस गुपचुप बेचेगी। जकांछ प्रतिनिधियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ हित से संबंधित सात मुद्दों पर दिल्ली घेराव के दौरान दोनों राष्ट्रीय दलों की चुप्पी के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भाजपा-कांग्रेस गुपचुप ठेला लगाएगी।
आगे उन्होंने बताया कि दिल्ली में बैठे दोनों राष्ट्रीय दलों के आकाओं के दबाव में छत्तीसगढ़ हित के मामलों में दोनों दलों के स्थानीय नेताओं की चुप्पी को इस अनोखे जनजागरण प्रदर्शन के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा।
प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में ‘गुपचुप’ का ठेला शहर के प्रमुख चौराहों में घुमाया जाएगा एवं लोगों को गुपचुप खिलाकर राष्ट्रीय दलों के निकम्मेपन एवं छत्तीसगढ़ हित से जुड़ी सात सूत्रीय मांगों से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा गुपचुप ठेला किराये पर लिया जाएगा, ठेले के चारों ओर ‘भाजपा-कांग्रेस गुपचुप ठेला’ का बैनर लगाया जाएगा।