बिलासपुर। पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग शिक्षाकर्मियों का नियत तिथि में संविलियन एवं वेतनमान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विकासखंड के मुख्यालयों में 14 एवं 15 जुलाई को संविलियन शिविर का आयोजन का किया जाएगा।
इन शिविरों में शिक्षाकर्मियों का शासकीय कर्मचारी पहचान पत्र बनाना, अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र निर्माण एवं प्रान निर्मित कराना, ई-पेरोल का निर्माण करना के संबंध में विशेष रूप से कार्य किया जाएगा।
इसके लिए शिविर में संविलियन संबंधित शिक्षक संवर्ग आवश्यक दस्तावेज लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं।
जानकारी के अभाव में वेतन भुगतान एवं संविलियन की कार्यवाही पूर्ण किया जाना संभव नहीं होगा। शिविर के संबंध में जानकारी के लिए शिक्षक पंचायत ननि कर्मचारी विकासखंड के मुख्यालय में संपर्क भी कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके क्रियान्वयन के लिए आज अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आर पी मंडल एवं गौरव द्विवेदी स्कूल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी जिनकी सेवा के 1 जुलाई 2018 के पूर्व 8 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, के संविलियन निर्देश दिए गए।