
बिलासपुर। मामला मरवाही थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम उषाढ़ नयाटोला का है। यहां का निवासी जोहन पनिका रोजी-मजदूरी का काम करके अपना गुजारा चलाता है। एक महीने पहले वह गांव के ही रहनेवाले पिंकू की ट्रैक्टर मजदूरी किया था, जिसके पैसे पिंकू ने उसे नहीं दिए।
मांगने पर पिंकू ने नहीं दूंगा कह दिया, नाराज होकर जोहन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को पिंकू पाव करीब 9 बजे रात्रि में जोहन के घर आया और उसे बुलाकर घर के तिराहे पर अश्लील गालियां देने लगा, जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
इस दौरान बीच-बचाव में आए जोहन के परिवार वालों को भी पिंकू ने चोट पहुंचाई है। पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।