बिलासपुर। 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा। आम आदमी पार्टी स्थानीय विधायक के आवास का शांतिपूर्वक घेराव करेगी और उनके पिछले 5 सालों के कार्यों का हिसाब मांगेगी। जितने भी लागत विकास कार्यों के लिए लगाए गए हैं उनका उपयोग कहां-कहां किया गया है इन सब का हिसाब आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय विधायक मांगा जाएगा।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे, आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी छत्तीसगढ़ को बदलने का लक्ष्य और जज्बा लेकर आए हैं, यहां की जनता को होने वाली तमाम परेशानियों को दूर कर सुशासन की स्थापना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है।
प्रेसवार्ता में महेंद्र गोयल ने बताया कि दिल्ली की आप सरकार ने वहां के जनता की सभी असुविधाओं दूर कर नि:शुल्क शुद्ध पेयजल, सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाकर प्रायवेट स्कूल के समान कर दिया है। सरकारी अस्पतालों की सुविधा जिनमें बड़े-बड़े मेडिकल टेस्ट भी सरकार द्वारा नि:शुल्क कराया जा रहा है। महेंद्र गोयल ने बताया कि पार्टी का उद्देश्य सीधा-सीधा है शिक्षा के स्तर को उच्च का प्रदान करना और रोजमर्रा की जरूरतों को आसान और सुविधाजनक बनाकर आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल देना।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की पेंशन नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए महेंद्र गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा 2000 से 2500 रुपए विधवा पेंशन दिया जा रहा है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में केवल 200 से 300 पेंशन दी जा रही है। ऐसा करके केवल और केवल सरकार खानापूर्ति कर रही है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बनते दिल्ली की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस दौरान बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंग उपस्थित रहें।