बिलासपुर। बीजेपी शक्ति केन्द्र प्रभारी व शक्ति केन्द्र संयोजक एवं सह-संयोजक की बैठक 8 व 9 जुलाई को आयोजित की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक ने बताया कि 8 जुलाई रविवार को विधानसभा बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। वहीं बिल्हा, तखतपुर व मस्तूरी की बैठक गुरूनानक स्कूल दयालबंद में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी।
आगे उन्होंने बताया कि 9 जुलाई सोमवार को विधानसभा बेलतरा, कोटा एवं मरवाही की बैठक रतनपुर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में आहूत की गई है। 9 जुलाई को सबसे पहले कोटा विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक सुबह 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री अजय चन्द्रकार लेंगे।इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से बेलतरा, कोटा मरवाही विधानसभा के शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र के संयोजक व सहसंयोजकों की बैठक ली जाएगी।
इस बैठक में प्रमुख रूप से मार्गदर्शन के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ.सुभाऊ कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, सांसद लखनलाल साहू, तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी उपस्थित रहेंगे।