
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग ने ने संविलियन के लिए समय सारणी और निर्देश घोषित कर दिए हैं। वहीं इस पर शिक्षक पं ननि मोर्चा प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने समय सारणी और दिशा निर्देश को शिक्षासचिव का सही समय में उचित पहल बताते हुए कहा है कि समय सारणी और दिशा निर्देश आवश्यक था। जिससे प्रदेश में एकरूपता के साथ प्रत्येक कार्य सही समय पर संपन्न हो सकेगा। विरेन्द्र ने प्रदेश के सभी पदाधिकारी को इस कार्य में कार्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
शिक्षाकर्मी पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में संविलियन प्रक्रिया पूर्ण करने सबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए तिथिवार संविलियन प्रक्रिया की समय सारणी को जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया है। इससे पूरे प्रदेश में संविलियन प्रक्रिया में एकरूपता बनी रहेगी साथ ही अनावश्यक मंगाए जा रहे दस्तावेजों से हो रही परेशानियों से भी निजात पाया जा सकेगा।
डीपीआई के इस निर्णय में मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी और जितेन्द्र शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करना आवश्यक था, इन दिशा निर्देशों से स्पष्ट है कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को अनावश्यक दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं है। संविलियन प्रक्रिया भी आसानी से पूर्ण होगी।
इस श्रेणी में संवर्ग की वरिष्ठता निर्धारण समय सारणी में 11 जुलाई 2018 को विशेष जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ता ई-संवर्ग एवं टी-संवर्ग की शालाओं की सूची सौंपने की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं 14 जुलाई को नियोक्ता द्वारा विकल्प पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है।
16 जुलाई को नियुक्ति संबंधित जिला जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय द्वारा वरिष्ठता सूची की प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा आपत्ति का आमंत्रण स्वीकारा जाएगा,जबकि 20 तारीख को वरिष्ठता सूची पर दावा आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि होगी।
इस तरह अगस्त में भी विभिन्न प्रक्रिया पूर्ण किए जाएंगे। इसके अलावा संचालक लोक शिक्षण द्वारा व्याख्याता (एल-बी) की ‘ई’ एवं टी शाला में पदस्थापनावार एकीकृत वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 सितंबर 2018 को कर दिया जाएगा।