कोरबा/ग्राम स्वराज अभियान के तहत दूसरे चरण में आज दिल्ली से आये भारत सरकार के अण्डर सेके्रटरी मंडल भाठापारा तरदा गांव की श्रीमती अमरबाई कुर्रे की हाजिर जवाबी से खासे प्रभावित हुए। अपने भ्रमण के दौरान श्री मंडल आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली सात महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने दोपहर 12 बजे भाठापारा तरदा पहुंचे। रास्ते से गुजरते हुए घर के सामने महिलाओं की एक समूह को देखकर श्री मंडल ने अपनी गाड़ी रोकवाई और महिलाओं से बात की। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उनके नाम से बैंकों में खाते खुलें हैं कि नहीं। जवाब में महिला श्रीमती अमरबाई कुर्रे ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए श्री मंडल के समक्ष अपनी पासबुक, आधार कार्ड और राशन कार्ड भी प्रस्तुत कर दिया।
श्रीमती कुर्रे ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है और उसका निरंतर उपयोग करते हुए वे उसे दो बार रिफिल भी करा चुकी हैं। श्रीमती अमरबाई कुर्रे को जानकारी है कि गैस रिफिल कराने पर सबसिडी की राशि शासन द्वारा सीधे हितग्राही के खाते में जमा हो जाती है। उन्होंने अधिकारियों को अपनी पासबुक दिखाकर खुद से बताया कि रिफिल कराने के बाद सबसिडी की राशि भी खाते में आ गई है। श्रीमती अमरबाई कुर्रे की इस जानकारी पर अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गये और उन्होंने श्रीमती कुर्रे की मुक्तकंठ से तारीफ की।
अधिकारियों ने श्रीमती अमरबाई से अन्य योजनाओं के बारे में भी पूछा। श्रीमती अमरबाई कुर्रे ने बताया कि उनके घर में बिजली का कनेक्शन लग गया है और दो एलईडी बल्ब निःशुल्क मिले हैं जो अभी भी उनके घर को रोशन कर रहें हैं। गांव में टीकाकरण के बारे में पूछने पर श्रीमती कुर्रे ने बताया कि गांव के सभी बच्चों को अभी तीन दिन पहले ही टीका लगाया गया है। टीका लगाने के लिए मितानीन और नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता का दल गांव में आया था। अधिकारियों ने श्रीमती अमरबाई कुर्रे से बैंक जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत अपना बीमा कराने की सलाह दी और दोनों योजनाओं के प्रावधानों तथा मृत्यु पर परिवार वालों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति के बारे में भी बताया।