ब्रेकिंग
बिलासपुर: टिकट मिलने पर उज्वला ने महामाया मंदिर में टेका मत्था, पूजा अर्चना के बाद शुरू किया प्रचार बिलासपुर: समाज के चहुँमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करूंगी - स्नेहलता बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी...

पढ़िए,किस पूर्व विधायक के बेटे ने आरक्षक के गुप्तांग में मारी लात……

बिलासपुर। पूर्व विधायक के बिगड़ैल बेटे ने पहले तो आरक्षक के गुप्तांग में लात मारी, उसके बाद बेड़धक होकर इंस्पेक्टर की वर्दी की फाड़ दी, वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक के बेटे और उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
                पुलिस के बताये अनुसार पूरा मामला तखतपुर का है। यहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक व जिला मुंगेली के पूर्व जनपद अध्यक्ष चोवादास खाण्डेकर के दोनों बेटों निक्की खाण्डेकर एवं तरूण खाण्डेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष, मुंगेली को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।पूरा मामला बुधवार रात का है जब तखतपुर थाना के आरक्षक और इंस्पेक्टर पेट्रोलिंग पर निकले थे, इसी दौरान आरोपियों और उनके बीच भिड़त हो गई।
झुंड में खड़े रहने से मना करने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार तखतपुर पुलिस पेट्रोलिंग के लिए बुधवार की रात निकली थी, इसी दौरान स्थानीय चौक पर कुल लोग झुंड बनाकर खड़े थे, आरक्षक ने पेट्रोलिंग गाड़ी के बाहर निकलकर सभी से अपील कि, वे इस तरह चौक में झुंड बनाकर ना खड़े हो और उनसे अपने-अपने घर वापस जाने की बात कही। इस पर शराब के नशे में टुन्न बीजेपी पूर्व विधायक व राज्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के साले शिवदास खांडेकर के दोनों बेटे आग-बबूला हो आये और आरक्षक से गाली-गलौज करने लगे।
आरक्षक के गुप्तांग में मारी लात, फाड़ दी इंस्पेक्टर की वर्दी
मना करने पर तरुण खांडेकर ने गुस्से में आरक्षक डहरिया के गुप्तांग में लात मारी, चोट लगते ही आरक्षक मौके पर ही बेहोश हो गया। इसके बाद उसके भाई निक्की खाण्डेकर और उसके साथ खड़े लोगों ने भी आरक्षक की अंधाधुंध पिटाई शुरू दी। दोनों विधायक पुत्रों ने गाड़ी में बैठे इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़कर बाहर खींचा। मोबाइल छीनकर पिटाई करनी शुरू कर दी जिससे धरपकड़ के दौरान इंस्पेक्टर की वर्दी भी फट गई। दोनों विधायक पुत्रों ने पेट्रोलिंग टीम के एक और पुलिस जवान की ऐसी पिटाई की, कि उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
एसडीओपी को कहा- कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा
आरोपी तरुण खांडेकर ने घायल एसआई का मोबाइल छीन कर एसडीओपी कोटा को फोन लगाया, अपनी रौबदारी दिखाते हुए एसडीओपी से धमकी भरे लहज़े में बात कर कहने लगा कि वह पूर्व विधायक का बेटा है और अपनी राजनीतिक रसूख की धमकी देने लगा। साथ ही आक्रोश में आकर तरुण खांडेकर ने यह भी कह डाला कि अगर उनमें से किसी पर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसकी जानकारी एसडीओपी व थाना प्रभारी ने एसपी आरिफ शेख को दी, एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए तखतपुर थाना के लिए पुलिस बल भेजा।
एसपी ने जवानों का कराया एनालाइजर टेस्ट फिर जारी किए गिरफ्तारी के निर्देश
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने जवानों का एनालाइजर टेस्ट करवाया, टेस्ट में साफ हुआ की जवानों ने शराब नहीं ली थी। टेस्ट में यह साफ होने के पश्चात एसपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। एसपी के निर्देश पर तखतपुर पुलिस और बिलासपुर पुलिस ने पूर्व विधायक चोवाराम व जिला मुंगेली पूर्व जनपद अध्यक्ष तरुण खांडेकर के घर दस्तक देकर उसके दोनो बेटों तरूण खाण्डेकर और निक्की खाण्डेकर को गिरफ्तार किया, साथी मौका-ए-वारदात पर मौजूद उसके साथियों को भी पुलिस ने उनके साथ कोर्ट में पेश किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसपी बोले – कानून सबके लिए समान, कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान जवानों पर जानलेवा हमला हुआ है। कानून के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन पर आरोपी द्वारा रौबदारी दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस की पहचान, उसकी शान वर्दी फाड़ी गई है। आरोपियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कानून सबके लिए समान है चाहे वह कोई विधायक या सांसद का बेटा हो या फिर कोई आम इंसान।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772