बेमेतरा / कलेक्टर महादेव कावरे से कल ग्राम भिंभौरी में रात्रि चैपाल के दौरान महिला स्व सहायता की महिलाओं ने उनके साथ आर्थिक लेन-देन की धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अगरबत्ती बनाने के लिए लोन उपलब्ध कराने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है।

कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्री विपिन रंगारी थाना प्रभारी बेरला को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम भिंभौरी निवासी श्रीमती आरती साहू, पूर्णिमा साहू, अमरीका बाई साहू के हस्ताक्षर है।