
रायपुर। अमित जोगी ने कहा है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां विधानसभा में मिली हुई है। जनता की आवाज़ को मिलकर दबा रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों ने इन 15 सालों में रमन सिंह के तीन रूप देखे हैं। पहला, भ्रमण सिंह विदेश घूमते रहते हैं, दूसरा, दमन सिंग, और तीसरा कमीशन सिंह। छत्तीसगढ़ में एक भी फ़ैक्टरी नहीं खोली गई, बल्कि युवाओं को बेरोज़गार बनाने की फ़ैक्टरी ज़रूर खोली है।
किसानों को 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, युवाओं के लिए सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में 90% आरक्षण एवं महिलाओं के हित में राज्य में पूर्ण शराबबंदी, चिट फंड कंपनियों में डूबे हज़ारों कऱोड रूपए वापस करने एवं गैर-आबादी काबिज भूमि को आबादी घोषित कर सभी को पट्टे देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज भाजपा की रमन सरकार विरोधी नाने लगाकर विधानसभा घेराव व जंगी प्रदर्शन किया।
इस दौरान जकांछ ने कहा है कि रमन सिंह की भ्रष्टाचारी सरकार केवल और केवल जनता का शोषण कर रही विकास के नाम पर जनता को धोखे में रखकर अपना फायदा जता रही है, जनता बेबस है, महिलाओं की स्थिति बद् से बद्तर होती जा रही है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है।
वहीं उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह ने रमन सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया और इस चुनाव में जोगी सरकार बनाने की बात कही।
प्रदर्शन के दौरान 19,353 लोगों की गिरफ्तारी की गई जबकि घंटो जमकर पुलिस से झूमा झटकी कार्यकर्ताओं की हुई लाठी चार्ज भी किया गया। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, राजेंद्र राय, सियाराम कौशिक, ओमप्रकाश देवांगन, ऋचा जोगी, योगेश तिवारी, विनोद तिवारी टिकेश प्रताप सिंह, समीर अहमद, जीतू ठाकुर व पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहे।