
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर किसान सोसाइटी व बीज विकास निगम में उन्नत प्रमाणित बीज उपलब्ध न होने की शिकायत करते हुए समस्या निराकृत करने मांग की है।
आप नेता सरदार जसबीर सिंग ने कहा कि जिले में बारिश शुरू हो चुकी है, मानसून का आगमन हो चुका है और किसानों को खेती करने के लिए सोसाइटी से प्रमाणित बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है।
धान बीज उपलब्ध न होने के कारण किसानों को बीज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि पिछले वर्ष का प्रधानमंत्री बीमा योजना व सूखा राहत कोष की मुआवजा राशि न मिलने के कारण पहले ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जसबीर सिंग ने कलेक्टर पी दयानंद को पत्र लिखकर इस मसले को जल्द से जल्द निराकृत करने की अपील की है।